बीसीसीआई ने एक बड़ा फ़ैसला करते हुए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से बाहर करने का निर्देश दिया. इसके बाद केकेआर ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम से रिलीज़ भी कर दिया गया है. इस घटना पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए फ़ैसला किया है कि उसकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं जाएगी. वहीं, बांग्लादेश में आईपीएल मैचों का प्रसारण रोके जाने की बात भी कही गई है. BCCI ने ये फैसला क्या दबाव में लिया है, ये कितना सही है और क्या इसे बेहतर तरीक़े से हैंडल किया जा सकता था? क्या BCCI में नेतृत्व की कमी है और पिछले कुछ सालों में वहां अंदरखाने क्या बदला है? क्या क्रिकेट को पॉलिटिक्स के साथ मिक्स करना ठीक है, बांग्लादेश की अपील पर ICC क्या एक्शन लेगा? इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के साथ ODI सीरीज के लिए घोषित टीम पर चर्चा...जैसे कि शतक लगाकर भी रुतुराज गायकवाड़ टीम में अपनी जगह पक्की क्यों नहीं कर पाए, ऋषभ पंत के ख़िलाफ़ कौन माहौल बना रहा है और मोहम्मद शमी से सेलेक्टर्स को आख़िर क्या शिकायत है, सुनिए 'बल्लाबोल' के नए साल के पहले एपिसोड में निखिल नाज़ और कुमार केशव की दिलचस्प बातचीत.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल