'बल्लाबोल' के इस ख़ास एपिसोड में हमारे मेहमान हैं मल्टी-टैलेंटेड पदमजीत सहरावत. क्रिकेट और कबड्डी की कॉमेंट्री करते हुए आपने इन्हें देखा होगा. साथ ही पोएट्री, वन लाइनर्स, म्यूजिक की विधा में भी इनकी मजबूत पकड़ है. इस पॉडकास्ट में क्रिकेट कॉमेंट्री की भाषा, इसमें आए बदलाव और कॉमेंट्री बॉक्स के क़िस्सों का पिटारा उन्होंने खोला है. सचिन-विराट की तुलना से लेकर सुनील गावस्कर, सौरभ गांगुली, नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बड़ी मज़ेदार बातें उन्होंने बताई है. साथ ही अपनी कुछ दिलचस्प कविताएं भी उन्होंने सुनाई. कुमार केशव के साथ इस रोचक बातचीत का आप भी लुत्फ़ लीजिए.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती